23 जुलाई को जम्मू में होगी सैल्यूट तिरंगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे तिरंगा यात्रा की पूरी जानकारी – राजेश झा

 23 जुलाई को जम्मू में होगी सैल्यूट तिरंगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे तिरंगा यात्रा की पूरी जानकारी – राजेश झा



सैल्यूट तिरंगा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि सैल्यूट तिरंगा द्वारा जम्मू कश्मीर में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन होना है जिसके लिए गत 9 जुलाई को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और आगामी 23 जुलाई को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस जम्मू में होगी जिसमे तिरंगा यात्रा की जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी । जिसकी शुरुआत 1 अगस्त को कश्मीर के श्रीनगर के शंकराचार्य पर्वत से होनी है उद्घाटन के साथ ही श्रीनगर में स्थित विश्व विख्यात डल झील पर शिकारों (नावों) की शिकारा दौड़ प्रतियोगिता रखी जायेगी जिसमें सौ से अधिक शिकारों पर तिरंगा लहराते हुए ये यात्रा शुरू होगी तथा प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता के साथ साथ प्रत्येक प्रतिभागी को पारितोषिक वितरण किए जायेंगे 

वहीं 6 अगस्त को जम्मू में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे राष्ट्रीय स्तर के कवि आयोजन का हिस्सा होंगे, वहीं बदरवा में 10 अगस्त को जम्मू कश्मीर की लोक संस्कृति पर भी एक शामियाने का आयोजन किया जाएगा जिसमें जम्मू कश्मीर की प्रदेश स्तर की संस्कृति को परिभाषित करेंगे, इसी कड़ी में किश्तवाड़ में 13 अगस्त को शहीद स्मृति सम्मान का आयोजन किया जाएगा जिसमे देश के वीर जवानों के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा, उनके बेटे या पति द्वारा देश की आन बान और शान के लिए दिए गए त्याग के लिए गौरवान्वित महसूस करवाया जायेगा । तिरंगा यात्रा की अंतिम कड़ी में 15 अगस्त को जम्मू में तिरंगा फहराया जाएगा तथा एक विशाल सभा का आयोजन करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया जाएगा।


सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन कलाल ने बताया कि सैल्यूट तिरंगा द्वारा तिरंगा यात्रा क्षेत्र के छह बड़े जिलों (जम्मू, सांभा, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन) में लगातार 15 दिनों तक चलेगी जिसमें जम्मू कश्मीर के एक एक गांव और बच्चे बच्चे तक तिरंगे की आन बान और शान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। तिरंगा यात्रा को लेकर जम्मू कश्मीर के साथ साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग यात्रा में शामिल होने के लिए उत्साहित है ।


सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय महामंत्री सम्पत सारस्वत बामनवाली ने बताया कि ये तिरंगा यात्रा पुर्णरूप से गैर राजनीतिक है जिसका राजनीतिक दलों या नेताओ से कोई लेना देना नही है इस यात्रा का मकसद धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के आम लोगो में धारा 370 हटने के फायदे बताकर महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सामाजिक क्षेत्र में तथा राष्ट्रवादी व्यवस्था में होनी चाहिए, इस तरह का प्रयास सैल्यूट तिरंगा संगठन का होगा ।

No comments

Powered by Blogger.