राजस्थान में कांग्रेस इतिहास बनाएगी ?
राजस्थान में कांग्रेस इतिहास बनाएगी ?
कांग्रेस राजस्थान में सरकार को रिपीट करके इतिहास बनाने का दावा कर रही क्या यह संभव है यदि 2008, 2013 और 2018 का चुनावी इतिहास देखें तो तीनों चुनावी सालों में 29 सीटें ऐसी है जिनपर कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई और 66 सीटें ऐसी हैं जिनको कांग्रेस 2013 और 2018 में भी जीत नहीं पाई, इन पर बीजेपी का कब्जा रहा है 1998 के बाद कांग्रेस ने स्पस्ट बहुमत के साथ सरकार नहीं बनाई। तो क्या 2023 में कांग्रेस स्पस्ट बहुमत के साथ सरकार बनाकर इतिहास बनाएगी।
यदि हम कांग्रेस की सरकारों को देखें तो 1 दिसम्बर 1998 में 153 सीटों के साथ कांग्रेस ने सरकार बनाई, पांच साल सरकार चलने के बाद 2003 के चुनाव में कांग्रेस को 56 सीटें आई, 13 दिसम्बर 2008 को 96 सीटों के साथ सरकार फिर बनाई पुरे पांच साल सरकार चलाने के बाद 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। फिर 18 दिसम्बर 2018 को 99 सीटों के साथ सरकार बनाई, 1998 के बाद कांग्रेस ने 2 बार 2008 और 2018 में सरकार तो बनाई परन्तु स्पस्ट बहुमत प्राप्त नहीं कर पाई।
अब नजर उन सीटों पर डालते जिन सीटों को जीतना कांग्रेस के लिए एक सपना जैसा लगता है
सूरतगढ़, अनूपगढ़, संगरिया, बीकानेर पूर्व, चूरू, रतनगढ़, सूरजगढ़, चौमूं, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, मुंडावर, अलवर शहर, मालपुरा, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, नागौर, मकराना, जैतारण, सोजत
पाली, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, सूरसागर, पंचपदरा, सिवाना, आहौर, जालौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, पिंडवारा-आबू, रेवदर, गोगुंदा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, सलूम्बर, धारियावाड़, आसपुर, घाटोल, गरही, कपासन, चित्तोड़गढ़
बड़ी सादड़ी, कुम्भलगढ़, राजसमन्द, आसीन्द, भीलवाड़ा, शाहपुरा, मांडलगढ़
केशोरायपाटन, बूँदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, छबड़ा, डग, झालरापाटन, खानपुर और मनोहर थाना ये 66 सीटें वो है जो 2013 और 2018 दोनों ही चुनाव में कांग्रेस नहीं जीत पाई और इसमें 29 सीटें वो है जो 2008 , 2013 और 2018 तीनों चुनाव में कांग्रेस को यहाँ से हार का सामना करना पड़ा था
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास मात्र 16 सीटें कोलायत, सरदारशहर, झुन्झुनू, लक्ष्मणगढ़, दांता रामगढ़, कोटपुतली, बानसूर, डीग-कुम्हेर, बाड़ी, राजाखेड़ा, टोडाभीम, सपोटरा, सरदारपुरा, बाडमेर, सांचोर, बागीदोरा और हिण्डोली जिन पर 2008 और 2013 में पार्टी को जीत मिली और इनमे से 5 सीटें है जिन पर 2008 , 2013 और 2018 तीनों चुनाव में पार्टी को जीत प्राप्त हुई हैं 1998 के बाद कांग्रेस पार्टी को स्पस्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है इस परिस्तिति में क्या कांग्रेस इतिहास बना सकती है अपनी राय कमेन्ट करके दे सकते है
#jbp #rajasthan #inc
No comments