तिरंगा यात्रा के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरो पर – मुजफ्फर हुसैन कलाल

तिरंगा यात्रा के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरो पर – मुजफ्फर हुसैन कलाल


सैल्यूट तिरंगा संगठन भारत के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन कलाल ने बताया कि 1 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा जम्मू कश्मीर में होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर 1 अगस्त को श्रीनगर के डल झील पर उद्घाटन समारोह रखा गया है जिसके अंदर सैकड़ों शिकारा 9 को लेकर एक शिकारा रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जम्मू कश्मीर के तमाम प्रबुधजन उपस्थित रहेंगे इसके साथ साथ स्थानीय नेताओं प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों को उद्घाटन समारोह पर शामिल किया गया है 



मुजफ्फर हुसैन कलाल ने बताया तिरंगा यात्रा के उद्घाटन समारोह को लेकर केवल कश्मीर की घाटी ही नहीं पूरे जम्मू कश्मीर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है सभी क्षेत्रों से युवा वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता सामने से चलकर आ रहे हैं तथा इस तिरंगा यात्रा को लेकर खूब उत्साहित है सभी का कहना है कि धारा 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब तिरंगे की आन बान और शान को लेकर जम्मू कश्मीर में तिरंगा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है तिरंगा यात्रा के तहत जम्मू कश्मीर में घर – घर, बच्चे – बच्चे तक तिरंगे के प्रति समर्पण भाव को प्रसारित किया जाएगा । इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से धारा 370 हटने के बाद उसके फायदे लोगों को बताने का कार्य तथा तिरंगे के प्रति जन जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पूरे जम्मू कश्मीर से लाखों की तादाद में 1 से 15 अगस्त के बीच में सैल्यूट तिरंगा के तमाम कार्यकर्ता ना केवल अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे बल्कि अपने अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्राएं आयोजित करके तिरंगे के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ तिरंगे की आन, बान और शान को प्रदर्शित करने का प्रयास करेंगे ।


सम्पत सारस्वत बामनवाली ने बताया की 15 दिवस की इस यात्रा में कुछ इस तरह का प्रयास किया जाएगा जिससे संपूर्ण राष्ट्र में एक सकारात्मक संदेश जाए और पूरे हिंदुस्तान के लोगों को इस बात का अहसास हो कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगे की आन, बान और शान के साथ-साथ कश्मीर की संस्कृति तथा कश्मीर की विरासत को भी सबके सामने रखने का प्रयास किया जाएगा। सैल्यूट तिरंगा द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा के मीडिया पार्टनर सच बेधड़क चैनल द्वारा समय-समय पर इस यात्रा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा । तिरंगा यात्रा का समापन समारोह 15 अगस्त को जम्मू में विशाल सभा के साथ किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा तथा संरक्षक राजेंद्र फड़के तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल होंगे ।

No comments

Powered by Blogger.